Homeराजस्थानअजमेर टोंकपायलट की सभा में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

पायलट की सभा में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना

Pilot’s Gehlot attack

टोंक । भ्रष्टाचार के विरोध में नौजवानों के समर्थन पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट द्वारा अजमेर से जयपुर तक निकाली जा रही जनसंघर्ष यात्रा का सोमवार को तरूछाया रेजीडेंसी, कमला नेहरू नगर पुलिया के पास अजमेर रोड जयपुर पर आसभा के साथ समापन होगा। आमसभा में टोंक जिले के निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों से 15 बसों व 100 से अधिक कारों के काफिले के साथ कांग्रेस नेता प्रहलाद नारायण बैरवा सचिन पायलट की सभा में शामिल होंगे। प्रहलाद नारायण बैरवा ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे डिग्गी रोड रिंग रोड पुलिया जयपुर पर एकत्रित होकर सभा स्थल पहुंचकर बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी इस क्रांति को मजबूती प्रदान करने का काम किया जाएगा। इससे पहले प्रहलादनारायण बैरवा ने पायलट के निर्देश पर रविवार को सभास्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कन्हैयालाल, गिर्राज हाकला, लादूलाल, भरत यादव, कृष्णकुमार, हनुमान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -