Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशपीपल्दा से डां नकुल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल...

पीपल्दा से डां नकुल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया,Pipalda independent candidate

Pipalda independent candidate

स्मार्ट हलचल/सुरेश महावर

इटावा। स्मार्ट हलचल/विधानसभा चुनाव 2023 कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के चौथे दिन पीपल्दा विधानसभा से डॉ नकुल शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शर्मा कोटा विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। विधि में उनको डॉक्टर की उपाधि हासिल कर रखी है। चार बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई कर चुके हैं। सक्रिय राजनीति में आने का उद्देश्य जब उनसे पूछा गया तो शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पार्टियों का टिकट वितरण हो रहा है तो हमें नहीं लगता कोई बेहतर विकल्प इस क्षेत्र की जनता को अभी तक मिल पाया है। युवा भरपूर ऊर्जा के साथ कार्य करें क्षेत्र में औद्योगिक इकाई की स्थापना हो, आधुनिक तकनीक से नहरे का शुद्धिकरण हो,सोलर ऊर्जा के पावर प्लांट लगे। अभिभाषक परिषद इटावा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ नकुल शर्मा को समर्थन दिया है। नामांकन भरते समय उनके साथ मनोज शर्मा पूर्व उप जिला प्रमुख, मोहम्मद हुसैन गुल्लू भाई, एडवोकेट श्याम लाल बेरवा, विकास पारेता, रमेश चंद नवनीत जैन,सत्यनारायण मीणा, नंदकिशोर पारेता सहित कई समर्थक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -