राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर बालाजी प्रभात एवं सायं शाखा ने वन भ्रमण में भाग लिया
किशन खटीक
रायपुर 25 अगस्त । पौधों को मां एवं बेटी मानकर उनका संरक्षण एवं संवर्धन करें तो अति शीघ्र हमारा क्षेत्र हरा भरा होगा। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक महेश चंद्र शर्मा ने पिपलांत्री राजसमंद के कन्या उद्यान में पौधारोपण अवसर पर बालाजी प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों के समक्ष वन भ्रमण के दौरान व्यक्त किये। पर्यावरण प्रभारी रमेश चंद्र वैष्णव ने कहा कि हमें भी इस मां बेटी उद्यान से प्रेरणा लेनी चाहिए। पिपलांत्री वनरक्षक भंवर सिंह सिसोदिया में पौधों का महत्व बताया। इस अवसर पर लोकेश त्रिवेदी चंद्रशेखर देशान्तरी,मुकेश सेन, विशाल वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, शांतिलाल प्रजापत, विष्णु कुम्हार, मांगीलाल सुथार, कन्हैयालाल माली, राहुल वर्मा लक्ष्मी लाल वर्मा गणपत सुथार राजू सेन चिराग सेन सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे। वन भ्रमण के दौरान समस्त स्वयंसेवकों ने मां बेटी उद्यान का बारीकी से अवलोकन किया।