राजेश कोठारी
भीलवाड़ा/बालाजी मार्केट स्थित पेच के बालाजी मंदिर में बालाजी महिला मंडल द्वारा फागोत्सव मनाया गया। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी महाराज का फूलों से श्रृंगार किया गया। देवकिशन शास्त्री, पुष्पा गग्गड, संतोष ओझा, मंजू व्यास, दीप्ति खंडेलवाल ने संगीतमय सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी। गुलाबी गुलाबी गुलाबी हो गई होली में मैया गुलाबी हो गई” रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे, होली खेल रहे हनुमान राम रंग में। कृष्णा सोनी और ममता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने राधा कृष्ण जुगल जोड़ी के साथ फूलों से होली खेली। रेनू अग्रवाल सारिका काबरा, रेनू बंसल ने बताया की राधा कृष्ण की जोड़ी का फूलों से स्वागत किया गया और मंडल की सभी बहनों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। मंडल की सभी सखियों ने फाग गीतों पर नृत्य कर भजनों का आनंद लिया और कार्यक्रम के अंत में आरती कर के प्रसाद वितरण किया। इसी तरह सुभाषनगर स्थित पिपलेश्वर महादेव महिला मंडल ने भी फागोत्सव मनाया। ये जानकारी देते हुए प्रमिला आजाद ने बताया की फाल्गुन के परीधानों में सजी धजी मंडल की सदस्याओं गीतों पर नृत्य किया और आयोजन का लुत्फ उठाया।


