स्मार्ट हलचल,रायला |कस्बे सोमवार दोपहर को पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में फागुन महोउत्सव होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पिपलेश्वर महादेव मंदिर पुजारी दिनेश शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी सखी महिला मंडल द्वारा कबीर के फूल में गुलाब के फूल व चमेली के फूलों तथा रंग बिरंगी गुलाल के साथ के साथ मंदिर में फागुन महोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने भजनों का आनंद लेते हुए। डीजे साउंड के साथ भजन गाते हुए महिलाओं ने आनंद लिया
——-रंग मत डाले रे सांवरिया,
——सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
——कितना प्यारा है सिंगार,
—-मेरी लगी श्याम संग प्रीत ,
—–होली खेलूंगा नंदलाल,
–*मारी चुनर कर दी लाल,
——-बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली,
—– धूम मचाने वालों श्याम रंगीलो, –*बरसाने की होली, श्याम होली खेलने आया,
-*–कान्हा संग होली, कान्हा जमुना किनारे तुम आ जाना,आदि भजनों की प्रस्तुति दी वह महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल के साथ बड़ी धूमधाम की फागुन उत्सव मनाया गया आरती कर प्रसाद वितरण किया। अपनी सखी महिला मंडल के अध्यक्ष अर्चना सुथार एवं शकुंतला टेलर,सीमा टेलर सोनू छिपा पिंकी छिपा सुमन छिपा, आशा टेलर, अंजू टेलर , लीला टेलर, प्रेम छिपा सीमा टेलर आदि महिलाएं उपस्थित थीं ।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मंदिर में होली मिलन समारोह व फागुन महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान का कराया श्रृगार
RELATED ARTICLES