(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/पीपलू। स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान द्वारा फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक बृजेंद्र सिंह भाटी एवं पीपलू पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी पीपलू उदयवीर सिंह के नेतृत्व में थाना पीपलू स्तर से गठित टीम में हैड कांस्टेबल टीकमचंद, कांस्टेबल जीतराम, शौकीन, भागचंद, नरेश द्वारा थाना पीपलू के मुकदमा नम्बर 458 / 2022 धारा 998 ए, 406 आइपीसी व 4 डीपी एक्ट में विगत चार साल से फरार स्थाई वारंटी विक्की उर्फ विनोद (25) पुत्र जगदीश बलाई निवासी प्लाट नंबर 13 बिजासन नगर बक्सावाला पुलिस थाना सांगानेर जिला जयपुर को गठित टीम द्वारा अथक प्रयास व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेजने के आदेश प्रदान किए।