Homeभीलवाड़ाअवैध पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अवैध पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । पुलिस थाना हमीरगढ ने अवैध पिस्टल सप्लायर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए वांछित अवैध पिस्टल सप्लायर की धरपकड हेतु एएसपी पारस जैन के निर्देशन मे विशेष टीम बनाई । माधव उपाघ्याय सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर ने टीम का सुपरविजन किया और नेतृत्व हमीरगढ़ थानाप्रभारी सुनिल कुमार बेडा ने किया।

यह था मामला

हमीरगढ हवाई पटटी के पास जंगल मे एक सुनसान वैन्यु कार मिली थी जिसकी तलाशी के दौरान कार से एक अवैध देशी पिस्टल मिली जिस पर वेन्यु कार व पिस्टल को जप्त कर आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया । जांच के दौरान पता चला की उक्त वेन्यु कार दशरथ सिंह की है जिसे गिरफ्तार किया गया था जिसने अवैध पिस्टल कपील शर्मा पिता मदन लाल शर्मा निवासी पाण्डोल जिला चितोडगढ से खरीदना बताया जो काफी लम्बे समय से मामले मे गिरफ्तारी के डर के मारे अपने ठिकाने बदल रहा था।

टीम ने ऐसे दबोचा

उक्त घटना के संबंध मे वांछित अवैध हथियार सप्लायर की तलाश हेतु गठित टीम के संयुक्त प्रयास से वांछित अवैध पिस्टल सप्लायर कपील शर्मा को गंगरार चितोडगढ से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

यह थे टीम में शामिल

गठित पुलिस टीम में नरपत सिंह सउनि पुलिस थाना हमीरगढ, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल शान्तिलाल, बलवीर सिंह शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES