सवाईपुर ( सांवर वैष्णव):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बेडच नदी किनारे स्थित सुप्रसिद्ध चंवरा के हनुमान मंदिर प्रांगण में एक पुत्र ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में 101 पौधे लगाए तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली । सिंगोली गौशाला के अध्यक्ष बड़लियास निवासी घनश्याम राठी ने अपने पिता स्व. लादु लाल राठी की पुण्य स्मृति में रविवार को श्री चवरा के हनुमान जी के यहां यशोदा देवी राठी, घनश्याम राठी, रेखा राठी द्वारा 101 पौधे लगाकर इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली । इस दोरान बड़लियास प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर, पूर्व सरपंच सत्यनारायण काबरा, श्याम काबरा, पंकज टेलर, बबलू सिंह सूरास, प्रिंस राठी, दिनेश राठी, संजू राठी, अपेक्षा राठी, श्याम शर्मा, ओम शर्मा मौजूद रहे ।।