राजेश कोठारी
करेडा – थाना पुलिस में दो भाइयो के साथ मारपीट करने के मामले मे पिता पुत्रो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि कस्बा निवासी प्रहलाद राय लढा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि दोपहर बाद पर घर पर बैठे थे तो कस्बा निवासी राधेश्याम टाकं अमन, अमित, नरेश नुवाल हमसलाह होकर घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लग गए जिससे मेरे गम्भीर चोटे आई शोरगुल सुनकर मेरे भाई सत्यनारायण लढा बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट करने लग गए वहीं घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की इस दौरान मारपीट व शोरगुल सुनकर आस पडौस के लोगों ने बीच बचाव कर हमें छुडाया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाचं शुरू की ।


