जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र के बरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 तक डीएमएफटी फंड से बनने वाली सड़क को सही रास्ते पर बनाने की मांग को लेकर के बरण , ऐराडीखेडा, भेरू खेड़ा के ग्रामीणो ने बुधवार को प्रदर्शन किया । DMFT फण्ड से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य आई. डी. डी.ऍम. ऍफ़. टी. / 2023 -24 / जी. सी. – 11 / पी. डब्लू. डी. /66321/ 4934 कार्य जिसका नाम बरण से बालेसरिया,भेरू खेडा होते हुवे N.H. 48 तक का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी थी ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा पिछले 15 से 20 वर्षो से जिस रास्ते से सड़क निर्माण की मांग कि जा रही थी उस रास्ते पर सड़क निर्माण नहीं करते हुए दुसरी जगह कुछ व्यक्ति विशेष लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे तीनो गाँव के लोगो में भारी रोष है तथा तीनो गाँवो बरन, एराडी खेडा, और बालेसरिया के सेकड़ो लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीणों की मांग हे की ये सड़क निर्माण कार्य N.H. 48 से होते हुवे बालेसरिया से ब्रम्हा नन्द के खेत के पास से होते हुवे बालू फार्म के पास से होते हुवे एराडी खेडा सीमा क्षेत्र में खेतो के रास्ते से होते हुवे बरन को जोड़ा जाये
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सुचना पर मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया मोके पर पहुंचे तथा ग्रामीणो के साथ वार्ता कर आश्वासन दिया की ग्रामीणों की मांग के आधार पर ही सड़क के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया । इस दोरान रामेश्वर जाट, भंवर तिवाड़ी, गणपत सुथार, सत्तू तिवाड़ी, सुखा रेगर, गणेश भील, शम्भू रेगर, राहुल ओड, राधेश्याम जाट, राम गोपाल तिवाड़ी, मगनी राम गाडरी, भेरू गाडरी, महिंद्रा जाट, राजू गुर्जर, भेरू दरोगा, नानु राम रतवाल, सांवर मल जाट, कन्हैया लाल रेगर, महावीर जाट, पन्ना रेगर, बद्री भील, मोहन ओड, रामेश्वर ओड, रतन कुम्हार ,रायमल गुर्जर, महावीर ढोली, प्रभु लाल खटीक, अमराव खरवड, शिवराम जाट, सद्दाम हुसैन मंसूरी राजू लाल सहित अन्य जने उपस्थित थे ।