भीलवाड़ा । सेवा कार्यों के प्रति संकल्पित संस्था राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के तत्वाधान में हेड पोस्ट ऑफिस स्थित शांति भवन में जीवदया कार्यक्रम पक्षियों के लिए 1500 किलो मक्की वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जीव दया प्रोजेक्ट के तहत यह मक्की विभिन्न पक्षी घरों में डलवाया गया। शहर के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों जहां कबूतर, तोता आदि पंछियों की आर्थिक आवाजशाही रहती है, उन सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों धार्मिक स्थलों जहां अधिक मात्रा में पंछी पहुंचते है, वहां मक्का रखवाया गया । आयोजित कार्यक्रम मै 1500 किलो मक्की वितरण की गई। आगामी दिनों में 1000 किलो मक्की शहर व पुर में विभिन्न पक्षी घरों में डलवाई जाएगी ।कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि महंत बाबूगिरी महाराज, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि जीव दया संसार की सबसे बड़ी सेवा होती है। जीवो के प्रति इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी निरंतर रूप से किए जाने चाहिए। इस दौरान परिषद के संरक्षक हेमंत कोठारी, मार्गदर्शक सीए महावीर सुनीता गांधी, जिला संयोजक लक्की ब्यावट, सहसंयोजक अमित व्यास अनुराग बाबेल, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा चोरड़िया, महामंत्री कुसुम श्रीश्रीमाल, अनिल बापना, मुकेश सोनी, कमल कोठारी, जिला उपाध्यक्ष प्राचीर समधानी, ललित बोहरा, सीए नवजोत सिंह, जिला संगठन मंत्री हरीश काकाणी, मुकेश सोनी, उमेश विश्नोई, शुभम देवपुरा, सुशील लोढ़ा, ललित मधु लोढ़ा, हुकमीचंद खटोड़, आशीष अग्रवाल, राजेश बम्ब, अर्पित नंदावत, रमेश खमेसरा, आदि उपस्थित थे ।