रायपुर 20 अप्रैल (विशाल वैष्णव) रायपुर के कुम्हार मोहल्ला आवडा चौक में स्वर्गीय बदाम बाई वैष्णव की स्मृति में इस भीषण गर्मी में प्यासे भटक रहे पक्षियों को पानी की व्यवस्था को लेकर सुबह परिंडे लगाए गए। स्वर्गीय बदाम बाई वैष्णव के पुत्र विशाल वैष्णव ने कहा कि बाई ने अपने जीवन काल में सभी बेजुबान पक्षियों के लिए रोज दाना पानी देती थी उनके जाने के बाद से यह पुनीत काम थम सा गया है बताया कि आज इस तपती धरती एवं भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को भी प्यास लगती है। गर्मी में पानी की तलाश में पक्षी इधर उधर भटकते रहते है। पानी नहीं मिलने की वजह से पक्षियों की मौत भी हो जाती है। इसलिए मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि इन बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। मनुष्य के लिए यह सबसे बड़ा पुनीत का कार्य है। इस मौके पर नारायण कुमार, राहुल भाटी, प्रेम देवी शर्मा, सुनिता वर्मा, रेखा देवी, राजकुमार, रमेश कुम्हार, नारायण कुमार खुशबु भाटी ने अपने अपने घरों में परिंदे बांधने का सकंल्प लिया।