Homeराजस्थानकोटा झालावाङप्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय कार्य बहिष्कार,Placement staff worked

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय कार्य बहिष्कार,Placement staff worked

Placement staff worked

चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पटरी से उतरी

बूंदी, 28 सितंबर।स्मार्ट हलचल/जिला अस्पताल में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर धरना लगाकर प्रदेश सरकार के सामने अपनी मांगे रखी। प्लेसमेंट कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई मरीज को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरने पर पहुंचे पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने ठोस आश्वासन दिया की चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाएं वह सरकार के समक्ष प्लेसमेंट कर्मचारियों की मांगे रखेंगे। अनीस अहमद ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अस्थाई कर्मचारियों का एक दिन का सांकेतिक धरना हायर सेकेंडरी के सामने लगाया। और प्रदेश सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणामे संविदा निविदा प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था उसे पूरा करने की मांग की। इस दौरान रविंद्र चतुर्वेदी, हंसराज चौधरी, नगीना सोनी,मधु मीणा, वरुण शर्मा, प्रद्युम्न बागड़ी, गुलजार खान, अंकित दाधीच, उत्कर्ष दाधीच और प्लेसमेंट कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -