— जन्मदिन पर प्रधानाचार्या ने किया पौधरोपण
कोटा । स्मार्ट हलचल|महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाकरवाड़ा के प्रधानाचार्य विजय पाल ने अपने जन्मदिन अवसर पर पौधरोपण कर छात्रों , शिक्षकों के साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । उनकी इस मुहिम की सराहना करते हुई सभी स्टाफ साथियों ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा लगाने का संकल्प लिया और प्रधानाचार्य को बधाईयां व शुभकामनाऐ प्रेषित की । प्रधानाचार्य ने बताया कि इस समय सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2025 हरियालों राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिस के तहत 10 जुलाई से 10 अगस्त तक सघन पौधारोपण किया जायगा । 10 जूलाई 2025 से छात्र और अध्यापक निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्कूल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रोज पधारोपण कर रहे हैं । और लोगों से भी अपने व बच्चो के जन्मदिन पर पौधारोपण की अपील की इस अवसर पर व्याख्याता गुंजन गल्होत्रा , सीमा मीणा , वरिष्ठ अध्यापक दिलीप प्रजापत , धर्मराज प्रजापत , प्रियंका गोचर , सोनू देवी मेहरा , ललिता मीणा , निर्मला मेघवाल , राजेश मीणा , तरुणा कुम्भावत , मनीष बोहरा , बलराम मालव , लोकेश मालव , कालूलाल मालव , रविंद्र नायक , मुस्कान यादव , रामनिवास , विजयलक्ष्मी मीणा ,दीप्ति शर्मा, कोमल गुलवानी ,गोविंद मीणा सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।