कठूमर मुख्यालय पर नवीन कोर्ट परिसर में किया पौधारोपण
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर स्थित नवीन कोर्ट परिसर में न्यायाधीश राघवी गोविल ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।न्यायाधीश राघवी गोविल ने बताया कि हमारा पर्यावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है। सभी को इसे स्वस्थ बनाने में योगदान देना चाहिए। पौधारोपण हमारे पर्यावरण बचाने में बेहद सहायक है। इसलिए सभी पौधारोपण करें।
इस मौके पर सत्येंद्र सिंह चौधरी अध्यक्ष बार संघ, ओमवीर चौधरी, सुभाष चंद्र शर्मा अर्रूवा, थान सिंह कर्दम, समुद्र कुमार शर्मा, रामजीलाल शर्मा, तेज सिंह राठी, गिरधारी लाल शर्मा, लालचंद फौजदार, तथा नगर पालिका से प्रशांत बेनीवाल सहित नरेगा श्रमिक धर्मपाल लेखी एवं महिलाए श्रमिक उपस्थित रहे