Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़माताजी मंदिर परिषद में पौधाराेपण कर संरक्षण का लिया संकल्प पारीक,Plantation in...

माताजी मंदिर परिषद में पौधाराेपण कर संरक्षण का लिया संकल्प पारीक,Plantation in Mataji Mandir Parishad

माताजी मंदिर परिषद में पौधाराेपण कर संरक्षण का लिया संकल्प पारीक

बन्शीलाल धाकड़

मन्दिर परिसर में किया 101 पौधारोपण

स्मार्ट हलचल/छोटी सादड़ी उपखंड के चरलिया गांव में मां आशापुरा मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजस्थान मेवाड़ पारीक युवा संस्थान मातृकुंडिया एवं पारीक इलेक्ट्रिकल्स इंदौर के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया मंदिर परिसर में 101 पौधों का रोपण किया गया इसमें फलदार एवं छायादार के अलावा औषधि पौधे लगाए गए
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश पारीक ने बताया कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण है और प्रदूषण को कम करने एवं स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए और उनका संरक्षण भी किया जाए पारीक इलेक्ट्रिकल के प्रोपराइटर दामोदर पारीक ने प्रतिवर्ष 101 पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया एवं दूषित वातावरण से मुक्ति पाने के पोधारोपण ही एकमात्र ही उपाय है कमलकांत पारीक ने कहा कि जहां एक और पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं वहीं पेड़ पौधा से हमें विभिन्न प्रकार की औषधि मिलती है इस दौरान पारीक समाज के उपाध्यक्ष राधेश्याम सदस्य गोपाललाल अजय विजय मोहित पारीक एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष बन्नू सिंह व्यवस्थापक गणपतसिंह रघुनाथसिंह भेरूसिंह गोपाल सिंह गोविंदसिंह सूर्यभानसिंह कृष्णपालसिंह नंदकिशोर शर्मा विशाल मीणा अध्यापक लक्ष्मण निनामा अभिनव धाकड़ वैभव परमार एवं ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES