महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उनियाल तालुका विधिक सेवा समिति उनियारा द्वारा मंगलवार को पर्यावरण की रक्षार्थ एवं सुरक्षा हेतु पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती डॉ. सुरभि सिंह एवं सिविल न्यायाधीश श्रीमती सुमित्रा कुमारी द्वारा वह एपीपी जीतमल मीना ने भी न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गय। व उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक कैसे रहें, पर्यावरण का महत्व, पर्यावरण को बचाने हेतु उपाय, मानव जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया गया।इस दौरान उपस्थित जन समूह को एक व्यक्ति एक पौधा गोद की शपथ दिलवाई व नई वन नीति 2023 के बारे में विस्तार से जनसमूह को समझाया गया जन समूह से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की गई। तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया इस मौके पर अभिभाषक अध्यक्ष कमल कासलीवाल, प्रेमचंद जैन,मोहम्मद लईक, इक़बाल अहमद, शचिदानंद शर्मा, वकील अहमद,मुजमिल सारण, महेंद्र प्रताप, वेनी कुमार मीणा, सोजीलाल जाट ,गोविंद शर्मा सहित कई अधिवक्ताओं व समस्त कोर्ट स्टाफ व तालुका सचिव बनवारी यादव उपस्थित थे।