चिकित्सालय परिसर मे पौधारोपण कर मनाया डॉक्टर्स डे,Plantation in the hospital premises
(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सीएमएचओ, बीसीएमओ, सीएससी मे कार्यरत डॉक्टरों ने आज चिकित्सालय परिसर मे पौधारोपण कर डॉक्टर्स डे मनाया।इस अवसर पर शाहपुरा सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करके समाज और राष्ट्र निर्माण में डॉक्टरों की भूमिका का जश्न मनाता है। हर साल 1 जुलाई को भारत लाखों चिकित्सा पेशेवरों और संगठनों को उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए इस दिन को मनाते है।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, बीसीएमओ डॉ अशोक जाट, सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, डॉ राकेश मीना, डॉ रोहिताश मीना, डॉ युवराज सिंह, डॉ विशाल, डॉ महेश कुमार, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ प्रशांत, पार्षद लवली सिंह, बीपीएम रामजस मीना, एमपीएब्डयु खेमराज, आलोक कुमार सेन, भूषण लाल आदि मौजूद थे।