Homeभीलवाड़ापर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी:...

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी: सीमा कोगटा

 

प्रदेश एवं जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से काशीपुरी माहेश्वरी भवन मे एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी भावी पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। यह बात दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा ने पोधारोपण के दौरान कही। इससे पुर्व प्रदेश एवं जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से काशीपुरी माहेश्वरी भवन मे एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा व जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि इस राष्ट्र के आहवान पर सभी जिलों, तहसीलों एवं क्षेत्रीय संगठनों के सहयोग से सघन पौधा रोपण किया गया जिसमें मंडल सदस्य मधु डाड का विशेष सहयोग रहा। प्रदेश सचिव सुशीला असावा एवं जिला सचिव भारती बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिखा भदादा एवं कुंतल तोषनीवाल के द्वारा ओषधिय पौधों की विस्तृत जानकारी दी गई। गुड़हल, नीम, तुलसी, आंवला आदि पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, संध्या आगीवाल, अंकिता राठी, मधु काबरा, मानकंवर काबरा, राधा न्याती, मधु लढ़ा, निशा काकानी, उषा पटवारी, मधु समदानी, चेतना जागेटिया, मीनु झंवर, राखी राठी, आशा मूंधड़ा सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES