हरियाली के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए किया पौधारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर
Tree plantation was done to reiterate the commitment towards greenery, on the occasion of World Environment Day
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वनपाल नाका सामरिया, जोगणिया माता नाका प्रभारी नारायण सिंह द्वारा नाका परिसर में पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जागरूकता का संदेश दिया। जैव विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए इस भयंकर गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे स्थापित किए गए।
इस अवसर पर नारायण सिंह नाका प्रभारी, पूरणमल खटीक, रिंकू कुमार मीणा, यशवंत प्रजापत आदि उपस्थित रहे एवं पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस मौके पर समाजसेवी शंभू लाल आमेटा द्वारा पौधारोपण किया गया। आमेटा द्वारा जोगणिया माता क्षेत्र में पौधारोपण करने में विशेष योगदान रहा है।