( महेन्द्र नागोरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/अधिवक्ता परिषद भीलवाड़ा के सदस्यों ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे भीलवाड़ा में कोटा बाईपास रोड स्थित टंकी के बालाजी मोक्ष धाम में वृक्षारोपण का किया गया ।वृक्षारोपण के दौरान फलदार पौधे लगाए गए बड़े होने पर पक्षियों कि चहचहाट होती रहे और फलों का आनंद ले सके ।।इस कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के संरक्षक सुरेश चंद्र सुवालका, चित्तौड़ प्रांत के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत आदि मौजूद थे।













