प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर परिषद ने की कार्यवाही
9 किलो कैरी बैग किया जब्त, वसूला जुर्माना
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रभुलाल भाभोर के निर्देशन में टीम परिषद ने शहर में अवैध पॉलीथिन को लेकर कार्यवाही की। शुक्रवार को टीम परिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न ठेले वालों और दुकानदारों के वहा से अवैध पॉलीथिन कैरी बेग जब्त किए। टीम ने कार्यवाही करते हुए 9 किलो कैरी बैग जब्त कर 700 रुपए जुर्माना वसूला और ठेले वालों एवं दुकानदारों को अवैध कैरी बैग उपयोग न करने पाबंद किया । सभापति अमृत कलासुआ ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अवैध पॉलीथिन जहर के समान है, इसका उपयोग मनुष्य और पशुओं दोनों के लिए हानिकारक है, शहरवासी स्वयं जागरूक बने और इसका उपयोग न करें। कार्यवाही के दौरान सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत, जमादार राकेश,दिनेश ,ज्योतिष और कल्याण सिंह मौजूद रहें।