Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दयूडीए ने अर्बन स्केचर्स को मंच देकर किया प्रोत्साहित

यूडीए ने अर्बन स्केचर्स को मंच देकर किया प्रोत्साहित

दो दर्जन से अधिक चित्रकारों ने नेहरू गार्डन में की स्केचिंग
उदयपुर, 24 दिसंबर। स्मार्ट हलचल/कला, साहित्य और शिल्प-वैशिष्ट्य की धरा लेक सिटी उदयपुर में युवा स्केचर्स के समूह ‘अर्बन स्केचर्स’ की हर सप्ताह की साधना को प्रोत्साहित कर संबल प्रदान करने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण ने पहल की और नेहरू गार्डन में आमंत्रित कर स्कैचिंग करवाई है।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि अर्बन स्कैचर्स में सम्मिलित दो दर्जन से अधिक चित्रकारों द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाने वाली स्कैचिंग से प्रेरित होकर प्राधिकरण ने इन्हें फतहसागर झील में स्थित नेहरू गार्डन में स्कैचिंग के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान अर्बन स्केचर्स प्रमुख और ख्यातनाम वास्तु विशेषज्ञ सुनील एस. लड्ढा के नेतृत्व में 35 चित्रकार बोट के माध्यम से नेहरू गार्डन पहुंचे और यहां के सौंदर्य को स्केच के माध्यम से संजोया। इस दौरान कलाकारों ने नेहरू गार्डन में विकसित किए गए फाउंटेन, एम्फी थियेटर, गार्डन, छतरियों, रेस्टोरेंट, पेड़-पौधों के साथ-साथ फतहसागर झील और पार्श्व में स्थित अरावली की उपत्यकाओं आदि के सौंदर्य को उकेरा।
जैन ने बताया कि यूडीए ने हाल ही में नेहरू गार्डन का जीर्णोद्धार करवाया है और यहां टूट-फूट की मरम्मत व रंग-रोगन के साथ-साथ भांति-भांति के फाउंटेन स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए एम्फी थियेटर भी तैयार करवाया गया है जहां पर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे सकेंगे। उन्होंने जल्द ही इसके लोकार्पण करवाने की बात भी कही।
बेनज़ीर है उदयपुर का नैसर्गिक सौंदर्य :
इस मौके पर युवा चित्रकारों को संबोधित करते हुए अर्बन स्केचर्स प्रमुख लड्ढा ने कहा कि उदयपुर का नैसर्गिक सौंदर्य पूरे विश्व में बेनज़ीर है और कलाकारों की स्कैचिंग के लिए भी यह अनूठा विषय है। उन्होंने कहा कि स्कैचिंग स्वांत सुखाय कला का एक प्रतीक है और कलाकार इसके माध्यम से मानसिक संतुष्टि अर्जित करता है। इस मौके पर उन्होंने अन्य युवा कलाकारों को अर्बन स्केचर्स के वैश्विक समूह से जुड़ने और हर सप्ताह स्कैचिंग करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, चित्रकार राहुल माली सहित बड़ी संख्या में स्केचर्स मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES