Homeभीलवाड़ावस्त्रनगरी भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी पर दिनभर बरसा रंग, जमकर खेली होली

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी पर दिनभर बरसा रंग, जमकर खेली होली

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में शीतला माता की पूजा के बाद से शहर सहित जिले में बुधवार को रंग खेला गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से समाज के भवनों में पूलों के संग होली खेल रहे है। शहर में सुबह से ही बच्चे होली खेलने निकल गए है। इससे पूर्व देर रात से ही शीतला माता की पूजा अर्चना करने के लिए महिलाए सज-धज कर शीतला माता के मंदिर पहुंची। भीड़ अधिक होने से कई महिलाएं सड़क पर बैठकर पूजा की है। जिलेभर में कई गांवों में शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। साथ ही रंगों के साथ ठंडे व्यंजनों का लुत्फ उठाया। वही मेवाड़ के प्रमुख तीर्थ कोटड़ी श्याम मंदिर में शीतला अष्टमी पर केसर व गुलाल की होली खेली गई। सुबह मंदिर में फाग का कार्यक्रम भी हुआ। ठाकुरजी के संग भक्तों ने केसर, गुलाल व फूलों से होली खेली। इस कार्यक्रम में देशभर के कई शहरों से श्रद्धालु शामिल हुए।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -