players at primary level
प्राथमिक स्तर पर खिलाडियो को सुलभ ससांधन उपलब्ध होने पर ही प्रतिभाये निखरकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचती है :राजेन्द्र महवा
विशेष:महवा विधानसभा क्षेत्र के समस्त राजकीय विधालयो में लाईब्रेरी निर्माण हेतु पन्द्रह लाख तथा किताबे उपलब्ध कराने हेतु पाँच लाख रुपये देनें की घोषणा
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महवा। विधानसभा क्षेत्र के समीप गांव पाली में खेलो को बढावा देने के उद्देशय से बालाजी प्रीमीयर लीग नामक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे क्षेत्र की कई क्रिकेट टीमो ने बढ चढकर हिस्सा लिया था सोमवार को उक्त किक्रेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी बतौर क्षेत्र के लाडले विधायक राजेन्द्र मीणा महवा मौजूद रहे इस दौरान राजेन्द्र महवा नें कहा कि ग्रामीण परिवेश में खेलो के प्रति इसांन की रुचि बहुत होती है और बहुत सी ऐसी बडी प्रतिभाये भी यहाँ छिपी हुई होती है लेकिन उन्हे आगे बढने हेतु किसी भी स्तर पर उचित संसाधन उपलब्ध नही हो पाने से उक्त प्रतिभाये आगे बढ नही पाती है अतः ऐसी छुपी हुई प्रतिभाओ तथा नई प्रतिभाओ के निर्माण हेतु प्राथमिक स्तर पर अगर खेलो से संबधित उचित संसाधन उपलब्ध कराये जाये तो उक्त प्रतिभाये ही राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचकर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है अतः हमारा इस दिशा में खेलो के विकास हेतु सदैव ही पूर्ण सहयोग रहेगा तथा साथ ही उन्होने ग्राम पाली में ही खेल मैदान उपलब्ध कराने सहित उसकी चारदीवारी कराने की घोषणा की साथ ही एक नई पहल के साथ ही महवा विधानसभा क्षेत्र के समस्त विधालयो में छात्र छात्राओ को अध्ययन का उचित संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में ही वहाँ लाईब्रेरी निर्माण हेतु पन्द्रह लाख रुपये तथा नवनिर्मित लाईब्रेरी में अध्ययन हेतु हर विषय से सम्बंधित पुस्तके व किताबे उपलब्ध कराने हेतु पाँच लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा साथ ही छात्र छात्राओ को संदेश दिया कि खेलो के साथ ही सदैव पढ़ाई में भी अव्वल रहते हुये नई ऊंचाईयो को छूते हुये अपने क्षेत्र का नाम सदैव रोशन करें