सीनियर वर्ग में स्पाइसी ट्रीट व बेबी लीग में सोना ब्रिक्स रही विजेता
धौलपुर ।स्मार्ट हलचल/इंदिरा गांधी स्टेडियम धौलपुर पर जिला फुटबाल संघ व खालसा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शहीद भगत सिंह बेबी फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. जिला जज ने कहा कि खिलाड़ी खेलों के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धौलपुर जैसे जिले में इतना भव्य आयोजन काबिले तारीफ है और इसके लिए पूरी आयोजन कमेटी धन्यवाद की पात्र है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।इस अवसर पर एम ए सी टी न्यायाधीश प्रीति नायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह समय अब दूर नहीं है जब हमारे फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और फीफा जैसे फुटबॉल कप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।इस अवसर पर सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला स्पाइसी ट्रीट फुटबॉल क्लब व जीवीवीसी के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ रहा जिसका परिणाम पैलेंटी सूट के माध्यम से निकल गया जिसमें स्पाइसी ट्रीट ने 3-2 से विजयश्री प्राप्त की।बेबी लीग का फाइनल मुकाबला सोना ब्रिक्स व पीपीपी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सोना सिक्स फुटबॉल क्लब ने 3-0 से विजयश्री प्राप्त की ।प्रतियोगिता में बेबी लीग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब चंद्रमल फुटबॉल क्लब की गोलकीपर आरती को प्राप्त हुआ ।बेस्ट स्कोर ऑफ़ द टूर्नामेंट अमित रहे।