अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी /स्मार्ट हलचल|नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग की उदयपुर संकुल खो- खो व रस्सी कूद प्रतियोगिता का चयन एवं दल गठन 2025 -26 का समापन समारोह गुरुवार को पी एम श्री विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला में आयोजित हुआ । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल मीणा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला प्राचार्य सुनील धाकड़ रहे ।अध्यक्षता राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा ने की । उप प्राचार्य सरोज मान, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक केदार लवानिया, ,विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मौजूद । ।मुख्य अतिथि ने कहा खेलों में आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है । संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी रोजाना सुबह शाम मैदान पर मेहनत कर रीजनल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जयपुर संभाग का नाम रोशन करेंगे ।अध्यक्षता कर रहे बाबा ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेकर तनाव रहित रहे । अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता एवं विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । इससे पूर्व आयोजन कमेटी के संयोजक बी एल मीणा स्टाफ सदस्य पी एल बेरवा राजेश मीणा, आर डी मीना, छोटी राम मीणा , काउंसलर लोकेश शर्मा ,कविता मीणा, सवीता बाई मीणा, ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबू लाल मीना ने किया । फाइनल मुकाबला
14 वर्ष आयु वर्ग में करौली ने प्रतापगढ़ को 15 -10 से हराया 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रतापगढ़ ने करौली को 13 -11 से हराकर जीत दर्ज की । 19 वर्ष की रोमांचक मुकाबले में करौली ने डूंगरपुर को 9-7 से हराया । शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक भगत सिंह बेनीवाल, प्रियकांत बेनीवाल, सुनील यादव, सेवा निवृत शारीरिक शिक्षक केदार लवानिया महेंद्र कुमार ने खो-खो प्रतियोगिता के ट्रायल मैच करवाए । स्थानीय विद्यालय की नर्स सुगना ने प्रतियोगिता में प्राथमिक उपचार किया । एवं विद्यालय के स्काउट ने प्रतियोगिता के दौरान सेवाएं दी । रीजनल प्रतियोगिता जुलाई माह में स्थानीय विद्यालय में आयोजित होगी । जवाहर नवोदय विद्यालय में ही आवास एवं भोजन व्यवस्था की गई । संयोजक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।