टीम ने हॉकी और फुटबॉल में चमकाया रेलवे का नाम
स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर मंडल का गौरव बढ़ाया है। हाल ही में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने न केवल रेलवे का सम्मान बढ़ाया बल्कि अपने खेल कौशल का लोहा भी मनवाया।
वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत हॉकी खिलाड़ी अतुलदीप ने पुणे, महाराष्ट्र में 5 से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित चौथे इंटर डिपार्टमेंटल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2024 में भारतीय रेलवे की हॉकी टीम का हिस्सा बनते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अतुलदीप की यह शानदार उपलब्धि हॉकी के क्षेत्र में रेलवे के उत्कृष्ट योगदान को दर्शाती है।
इसके साथ ही नागपुर, महाराष्ट्र में 22 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित 79वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे फुटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विद्युत विभाग में कार्यरत फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद कमालुद्दीन खान ने पूर्वोत्तर रेलवे की फुटबॉल टीम की कप्तानी करते हुए टीम को तीसरा स्थान दिलाया। कप्तान के रूप में उनका यह प्रदर्शन टीम की रणनीतिक क्षमता और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण है।
दोनों खिलाड़ियों की इस अद्वितीय सफलता पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। श्री श्रीवास्तव ने कहा, “इन उपलब्धियों से न केवल रेलवे का मान बढ़ा है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। हमारी मंडल के खिलाड़ी हमेशा से कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रतीक रहे हैं।”
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल, मंडल क्रीड़ा उप सचिव सतीश नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं बल्कि पूरे मंडल की जीत है। इन उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सक्षम हैं।
इस सम्मान समारोह की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी, जिसमें उन्होंने वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया।