बूंदी- स्मार्ट हलचल|डिस्ट्रिक्ट क्लब बूंदी में चल रही टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। मुकाबलों में हर गेम रोमांच से भरा रहा और खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल व प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिव तोशनीवाल ने त्रिलोक सरोया को 11-9, 11-7 से हराया, जबकि नगेंद्र सिंह हाड़ा और चंद्र प्रकाश जैन के बीच हुए मैच में चंद्र प्रकाश जैन ने 11-2, 11-4 से शानदार जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में अशोक दाधीच ने प्रकाश चंद भंडारी को 4-10, 10-6, 10-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सेमीफाइनल के पहले मैच में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने दमदार खेल दिखाते हुए अशोक दाधीच को 11-5, 11-6 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में शिव तोशनीवाल ने चंद्र प्रकाश जैन को 11-9, 11-7 से मात दी। अब फाइनल मुकाबला कल जिला जज अजय शुक्ला और शिव तोशनीवाल के बीच खेला जाएगा।
महिला वर्ग में रंजना जोशी बनीं चैंपियन
महिला वर्ग के फाइनल में रंजना जोशी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कविता कहार को 11-7, 11-9 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। उनके शानदार स्मैश और त्वरित रिफ्लेक्स दर्शकों की तालियों का केंद्र रहे। इधर बैडमिंटन मुकाबलों में रोमांच देखा गया। महिला डबल्स के फाइनल में शिखा पंचोली और कविता कहार की जोड़ी ने रानू खंडेलवाल और नुपुर मालव की जोड़ी को कड़े संघर्ष में हराकर विजेता बनी। महिला सिंगल्स में निकिता चतुर्वेदी ने शिखा पंचोली को तथा रानू खंडेलवाल ने रंजना जोशी को हराकर जीत दर्ज की।पुरुष डबल्स वर्ग में त्रिलोक सरोया और आदित्य वशिष्ठ की जोड़ी ने पहले अजय गौतम–कमलेश शर्मा को और फिर चंद्र प्रकाश जैन–गीतेश पंचोली की जोड़ी को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
लूडो में भी दिखी दिमाग़ी बाज़ीगरी
मिक्स लूडो सेमीफाइनल में चंद्र प्रकाश जैन और अनीता शर्मा की जोड़ी ने ऋषभ शर्मा–शिखा पंचोली की जोड़ी को परास्त किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एजाज रिजवी–नीलोफर अंसारी की जोड़ी ने संजय जैन–मीना जांगिड़ को मात दी। वहीं कैरम डबल मिक्स वर्ग में रंजना जोशी और विवेक भारद्वाज की जोड़ी ने भावना सैनी और शिव तोशनीवाल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। कैरम सिंगल्स में हैदर अली ने अंकित शर्मा को 3-0 से मात दी। कैरम प्रतियोगिता का संचालन प्रभारी मोहम्मद शरीफ और सह प्रभारी फातिमा सिद्दीकी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सभी मैच स्टेट चैंपियन रैफरी मृदुल कुमावत की निगरानी में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुए। दर्शकों ने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर तालियों की गूंज से खेल मैदान को सराबोर कर दिया।


