बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामनें आई हैं। स्कूल की चारदीवारी के अंदर दो बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। मुख्य द्वार के पास एक पोल भी स्थापित है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है। प्रधानाचार्य डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग को दो बार लिखित शिकायत भेजी जा चुकी है। इन शिकायतों में ट्रांसफॉर्मर को हटाने की मांग की गई है। लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के पास ही पानी की टंकी भी बनी है। इससे करंट फैलने की स्थिति में हादसा हो सकता है। हर दिन सैकड़ों बच्चे स्कूल में आते-जाते हैं। स्कूल में लगे ट्रांसफॉर्मर उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। अभिभावकों में भी इसको लेकर रोष है। सभी जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बिजली विभाग के जेईएन धर्मेन्द्र कोहली ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करने के लिए अभी तक वैकल्पिक स्थान तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थान चिह्नित कर ट्रांसफॉर्मर हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने चेताया है कि अगर समय रहते ट्रांसफॉर्मर नहीं हटाए गए, तो यह लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।