सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में बीती रात चोरों ने पुलिस चौकी के पास एक घर को निशाना बनाते हुए, घर में घुसकर लोहे के बक्से से गहने व नकदी पार कर ली, सुचना मिलने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । शनिवार रात्रि को चोरों ने पुलिस चौकी से महज कुछ दुरी पर चौकी के पीछे देबीलाल पिता मांगीलाल खटीक के घर को अपना निशाना बनाया, जहां चोरों ने लोहे की रोड से मुख्य गेट के अंदर लगी कुंदी को खोलकर घर में घुसे, जहां बरामदे में रखी लोहे के पेटी को निकाल कर ले गए, जिसमें से एक रामनामी, एक मादलिये के साथ 55 हजार की नगदी चुराकर ले गए, आज सुबह 4 बजे देबीलाल की नींद खुली तो उसने मुख्य गेट को खुला देखा, तब चोरी किया पता चला । चोर लोहे के बक्से को पास ही राजेश श्रोत्रिय के नोहरे के बाहर फेककर चले गए, सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना पर चौकी प्रभारी अशोक कुमार व कांस्टेबल मोतीराम मौके पर पहुंचे । चोरों ने 18 मार्च रात्रि को देबीलाल के मकान के पास ही शंकरलाल गवारिया के मकान को भी अपना निशाना बनाया था, जहां नगरी व आभूषण लेकर पार हो गए थे ।।