Homeभीलवाड़ाप्लॉटिंग करके भूला कॉलोनाईजर,अबतक मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे है लोग

प्लॉटिंग करके भूला कॉलोनाईजर,अबतक मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे है लोग

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के आमा रोड पर स्थित कॉलोनी की प्लाटिंग करीब 2012 में की गई थी।कॉलोनाइजर्स ने लोगों कों प्लाट बेचने के लिए सर्व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के वादे किए थे।लेकिन अबतक भी कॉलोनी में किसी भी प्रकार की कोई मुलभुत सुविधाएं लोगों कों नहीं मिल पाई है।जबकी दो वर्षो के भीतर कस्बे में प्रशासन द्वारा एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक कॉलोनिया बनाने की अनुमतियां दे दी गई है।कॉलोनीवासीयों ने बताया कि कॉलोनाइजर्स ने करीब 12 साल पहले लोगों कों कॉलोनी में सड़क,पानी एवं बिजली व बच्चों के खेलने के लिए उद्यान के साथ ही कॉलोनी के बाहर गेट लगाने की बात कहीं थी लेकिन कॉलोनी में प्लाट बिकने के बाद निम्न तथ्यों पर अमल नहीं किया गया।कॉलोनीवासी मुकेश खटीक ने बताया की लोग कॉलोनी में कई सालों से बिना किसी मुलभुत सुविधाओं के भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क व नालियाँ नहीं होने से घरों में जहरीले जीव जन्तु घुस आते है वही बच्चे खेलते हुए चौटिल हों जाते है।गन्दे पानी की निकासी नहीं होने से लोगों कों मजबूरन खाली पड़े भूखंडो में पानी छोड़ना पड़ता है जिससे वहां गहरे गड्ढे हों गए है जिसमें मच्छर पनप रहे है इससे नाना प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।तीन महीने पहले गोपाल खटीक का लड़का वंश खेलने के दौरान पानी भरे खड्डे में गिर गया था शाम का समय होने से आसपास लोगों की मौजूदगी से बच्चे कों समय रहते गड्डे से निकाल लिया गया था अन्यथा बड़ा हादसा हों सकता था।कॉलोनीवासीयों ने 10 दिन के भीतर सड़क व नालियों सहित सभी पर्याप्त मुलभुत सुविधाएं मुहैया करवाने कि मांग कि है।नहीं तों मजबूरन उग्र आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES