सूरौठ।स्मार्ट हलचल|स्थानीय नगर पालिका में कच्चे घरों में रहने वाले पात्र परिवारों के लिए पीएम आवास योजना के आवेदन शुरू किए गए हैं। अधिशाषी अधिकारी रीना खंडेलवाल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कच्चे घरों में निवास करने वाले वाले एसे परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम है। वे परिवार पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदन करने वाले परिवार के पास कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहीए। पीएम आवास योजना के लिए श्रमिकों एवं सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान राशि चार किश्तों में उपलब्ध करवाई जाएगी। पात्र परिवार नजदीकी ईमित्र से ओनलाइन आवेदन कर सकता है।


