Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसेवानिवृत्ति पर पीएम श्री दूनी की व्याख्याता ने विद्यालय को भेंट की...

सेवानिवृत्ति पर पीएम श्री दूनी की व्याख्याता ने विद्यालय को भेंट की 51000 रुपये की राशि

सेवानिवृत्ति पर पीएम श्री दूनी की व्याख्याता ने विद्यालय को भेंट की 51000 रुपये की राशि
बच्चों को कराया कृष्ण भोग

स्मार्ट हलचल दूनी/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सेवानिवृत हुई व्याख्याता संतोष शर्मा ने विद्यालय विकास में 51000 रुपये की राशि प्रदान कर प्रेरणा का कार्य किया।व्याख्याता ने इस राशि का चेक विदाई समारोह में प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार को सौंपा।साथ ही राज्य सरकार की योजना कृष्ण भोग अंतर्गत विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्वादिष्ट भोजन कराया गया।शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत होने वाली व्याख्याता को परिवार सहित साफा,माला,सोल प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर सम्मान किया गया।इसके पश्चात विद्यालय से बैंड बाजा व जुलूस के साथ मैडम को घर तक विदा किया गया।समारोह में सेवानिवृत शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रेस सलाहकार महेंद्र भारद्वाज,पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा पारसचंद जैन,समाजसेवी पदम अजमेरा,राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार,राज्यस्तर पर सम्मानित शिक्षक सत्यनारायण तिवाड़ी,भंवर लाल वैष्णव,आंवा सरपंच दिव्यांश भारद्वाज,एसीबीईओ प्रधान लाल मीणा,महात्मा गांधी स्कूल की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,आदर्श स्कूल के रमेश शर्मा,सुबोध स्कूल के श्याम सुन्दर शर्मा,शिक्षाविद रामगोपाल व्यास,प्रेमचंद राजोरा,रामेश्वरी पराशर सहित विद्यालय स्टॉफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES