एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल|मेड़ता रोड के निकटवर्ती गांव जारोड़ा में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी के आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं परेड एवं सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन का नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त किया जा रहा है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं अपने-अपने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
विद्यालय परिसर में मंच की साजो-सज्जा का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जिससे कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारोड़ा गांव में सामूहिक रूप से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के विद्यालयों एवं ग्रामीणजन की भागीदारी भी रहेगी।
विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन सफल और यादगार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।













