Homeराजस्थानअलवरपी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला में आयोजित हुआ दल गठन...

पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला में आयोजित हुआ दल गठन 2025-26 का उद्घाटन समारोह

नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग की उदयपुर संकुल खो- खो व रस्सी कूद प्रतियोगिता का चयन

अजीम खान चिनायटा

जटनंगला/स्मार्ट हलचल|नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग की उदयपुर संकुल खो- खो व रस्सी कूद प्रतियोगिता का चयन एवं दल गठन 2025 -26 का उद्घाटन समारोह मंगलवार को पी एम श्री विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला में आयोजित हुआ। वरिष्ठ फिजिकल टीचर बाबूलाल मीणा ने बताया उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय जटनगला की उप प्रचार्य सरोज मान रही ।अध्यक्षता राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा ने की । जिला शारीरिक शिक्षक संघ प्रारंभिक शिक्षा के महामंत्री भगत सिंह बेनीवाल , सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक केदार लवानिया रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद । ।मुख्य अतिथि ने कहा खेल मनुष्य मे अनुशासन , भाईचारा, आपस में सहयोग की भावना पैदा करते हैं। अध्यक्षता कर रहे बाबा ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । तनावपूर्ण जीवन में खेल मनुष्य को तनाव रहित बनाते हैं संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जयपुर संभाग के चयनित खिलाड़ी एवं टीम रीजनल प्रतियोगिता में स्थान पक्का करेंगी । इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के आगे दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की । आयोजन कमेटी के संयोजक बी एल मीणा स्टाफ सदस्य पी एल बेरवा राजेश मीणा, आर डी मीना, छोटी राम मीणा , काउंसलर लोकेश शर्मा ,कविता मीणा, सवीता बाई मीणा, ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मंच संचालन वरिष्ठ पी ई टी बाबू लाल मीना ने किया । मैदान व्यवस्था की प्रभारी आनंद देव , हीरा बहादुर, आर पी गुर्जर, दीपक शर्मा ने की । यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित होगी । खो खो व रस्सी कूद का 14, 17, 19 वर्ष छात्र वर्ग का प्रथम राउंड हुआ। प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के जिला प्रतापगढ 12 , डूंगरपुर 12 ,राजसमंद 12 , भीलवाड़ा 4 , भरतपुर 6 ,दोसा 6, सवाई माधोपुर 6 , एवं मेजबान करौली के 12 खो खो व डूंगरपुर 2, प्रतापगढ़ 5, सवाई माधोपुर 2, दोसा 3 , करौली 6 कुल 88 प्रतियोगी ट्रायल में दम खम दिखाकर रीजनल प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का करेंगे । रीजनल प्रतियोगिता जुलाई माह में स्थानीय विद्यालय में होगी । हरियाणा रस्सी कूद फेडरेशन के प्रशिक्षक दीपांशु रंगा, भीमसेन ने रस्सी कूद प्रतियोगिता को व शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल, सुनील यादव, निहाल सिंह धाकड़ ने खो-खो प्रतियोगिता को संपन्न करवाया । प्रतियोगिता में स्काउट प्रभारी बी एम मीणा के निर्देशन में छात्रों ने सेवा की । स्थानीय विद्यालय की नर्स सुगना ने प्राथमिक उपचार किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES