पेंशनर समाज ने पौधरोपण के साथ वृक्ष संरक्षण हेतु विद्यालय को दी 7111 रुपये की राशि
स्मार्ट हलचल दूनी/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के आदेशानुसार 1 से 7 जुलाई तक चलने वाले ग्रीष्मावकालीन समर कैंप के चतुर्थ दिवस की थीम अनुसार दूनी तहसील के पेंशनर समाज द्वारा विद्यालय के खेल मैदान में बच्चों के साथ सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधरोपण किया गया।इससे पूर्व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने पेंशनर समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद राजोरा सहित उपस्थित पेंशन समाज के लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।वृक्षारोपण प्रभारी शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट ने बताया कि इस अवसर पर पेंशनर समाज ने 7111 रुपये की राशि वृक्ष संरक्षण हेतु विद्यालय को प्रदान की। इस अवसर पर कैंप में छात्रों के साथ विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान मे लक्ष्य के अनुरूप छायादार एवं अलंकृत पौधे लगाए गए।शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि विद्यालय को विभाग द्वारा 3100 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। कक्षा 1से5 के छात्रों को प्रति छात्र 1पौधा तथा कक्षा 6से12 तक के प्रति छात्र एवं शिक्षकों को 5-5 पौधों का लक्ष्य दिया है जिसके लिए गड्डे तैयार हैं और प्रति दिन पौधे लगाए जा रहे हैं।इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष के साथ सत्यनारायण तिवारी,कल्याण मल नामा,गणपत सिंह चौहान,रामप्रसाद शर्मा,दुर्गा लाल,लादू लाल चौधरी,सत्यनारायण शर्मा,यदुनंदन माथुर,छीतर लाल राव सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।