Homeराजस्थानअलवरपीएम श्री विद्यालय जारोड़ा में एक साथ चार कार्यक्रमों का सफल आयोजन

पीएम श्री विद्यालय जारोड़ा में एक साथ चार कार्यक्रमों का सफल आयोजन

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल| पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा में आज एक साथ चार महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में निपुण मेला, बसंत पंचमी, मेगा पीटीएम तथा कृष्ण भोज कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए गए, जिससे पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ की गई। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं निपुण मेले के माध्यम से बच्चों की बुनियादी शैक्षणिक दक्षताओं का प्रदर्शन किया गया। मेले में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए शैक्षणिक मॉडल, चार्ट और गतिविधियों को अभिभावकों व अतिथियों ने सराहा।
मेगा पीटीएम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र शैक्षणिक विकास एवं पोषण स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया। इसी क्रम में कृष्ण भोज का आयोजन कर विद्यार्थियों को विशेष एवं पौष्टिक भोजन परोसा गया। बच्चों को खीर, पूरी एवं स्वादिष्ट सब्जी परोसी गई, जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया। भोजन व्यवस्था को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद अख्तर नदीम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं मानसिक विकास को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण, नवाचारों एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियों के कारण प्रदेशभर में प्रसिद्ध है। कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश के साथ किया गया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान पीईईओ मोहम्मद अख्तर नदीम, प्रधानाचार्य सुमित टांक, श्रवण राम मंडा,जीवण राम जाजड़ा, दिनेश बेरवा, संजय सिंह सिसोदिया, रेणु कंवर, तथा ओमप्रकाश नैण सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES