एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल| मेड़ता रोड के निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा में विद्यालय के मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह मुख्य द्वार लगभग 21 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई करीब 25 फीट होगी। निर्माण कार्य आगामी दो महीनों में पूर्ण होने की संभावना है।
मुख्य द्वार के निर्माण से विद्यालय की पहचान और गरिमा को नया स्वरूप मिलेगा, साथ ही यह क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विद्यालय का मुख्य द्वार न केवल सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक होगा, बल्कि यह पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में भी अहम साबित होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पीईईओ मोहम्मद अख्तर नदीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमित टांक, कैलाश चंद टांक, श्रवण राम मंडा, हनुमान राम दुगस्तवा, रामाकिशन मेहरिया, लाखाराम लामरोड़, कुस्सा राम इनाणिया, हनुमान राम पोटलिया, अनिल जारोड़ा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों और ग्रामीणों ने विद्यालय विकास से जुड़े इस कार्य की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया। वक्ताओं ने कहा कि मजबूत और सुव्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार होता है।













