शिविर में 75 लाभान्वितों का आवेदन किया।
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के नई राज्यास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ओबीसी मोर्चा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया।शिविर में फूलियाकलां मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा मुख्य अतिथि रहे।ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने बताया कि शिविर में में 75 लाभान्वितो का आवेदन किया गया।संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सिरोठा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रतिभाशाली लोगों की किस्मत बदल रही है और यह योजना 18 व्यापारों से जुड़े लोगों के लिए सम्मान की बात है।शिविर के बाद भाजपा के दीवार लेखन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल बनाया। ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी तथा उसके लाभ और आवेदन की प्रक्रिया समझाई।शिविर में मंडल महामंत्री मनोज माली,ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री उकार जांगिड़, कैलाश,मोहन,बनवारी,महेंद्र,सुशील,बजरंग, रामनारायण,दीपक, पप्पू,कालु आदि ग्रामवासी उपस्थित है