Homeभीलवाड़ाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मांडल क्षेत्र में रेलवे अंडरपास का वर्चुअल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मांडल क्षेत्र में रेलवे अंडरपास का वर्चुअल उद्घाटन

मांडल — उपखण्ड के नीम का खेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर धुंवाला रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलसी 61 पर एक रेलवे अंडरपास का वीसी के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन किया। सूत्रों के अनुसार मोदी ने करीब 1500 रेलवे अंडरपासों व ब्रिजों का उद्घाटन किया जिसमें मांडल क्षेत्र का यह अंडरब्रिज भी शामिल था। कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत विधायक उदयलाल भडाणा सहित रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, सीनियर डिवीजन इंजीनियर शेर सिंह मीणा, मांडल के तहसीलदार मदन परमार थाना के सब इंस्पेक्टर दातार सिंह मेड़तिया के अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। वर्चुअल कार्यक्रम में आये ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन का नाम धुंवाला से बदलकर नीम का खेड़ा करने व स्टेशन पर सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ व सांसद सुभाष बहेड़िया को ज्ञापन दिया। साथ रेलवे के द्वारा स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगियो का भी आयोजन किया गया था जिसमे विजेता विद्यार्थियो को मंचासीन अतिथियो द्वारा पारितोषिक दिए गए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES