Homeभीलवाड़ापीएम श्री विद्यालयों को प्रशासनिक व वित्तीय सहायता स्वीकृत

पीएम श्री विद्यालयों को प्रशासनिक व वित्तीय सहायता स्वीकृत

अजीज भाटी

रोपा। पीएम श्री योजना के तहत निदेशालय प्रारंभिक शिविरा/बाल वाटिका/पीएम श्री विद्यालय क्रमांक 19543/2023/145 दिनांक 19/11/चॉइस द्वारा प्रथम चरण में 402 चयनित पीएम श्री विद्यालय में तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाएं बाल वाटिकाएं संचालित किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देशा जारी किए गए थे इन बाल वाटिकाओं को पीएम श्री योजना के संचालन हेतु निम्न अनुसार प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है एनटीटी टीचर 10000 पर महीने में वह क्लीनिक सर्विस 5 000 पर महीने में टोटल 15000 × 10 = 150000 उपयुक्त अनुसार प्रति विद्यालय एक एंटी शिक्षक व एक सफाई कर्मचारी की सेवा प्रदाता ली जानी है इसके लिए स्थानीय स्तर पर योग्य एनटीटी डिप्लोमा ट्रेंड शिक्षक जो की पूर्व प्राथमिक स्तर बालकों को उनकी मातृभाषा में अध्ययन कर सके सेवा के प्रदाता माध्यम से लिए जाने है एसपीएफसी 2017 जयपुर दिनांक 30/4/24 के अनुसार प्रक्रिया अपनाकर अविलंब कार्यवाही की जावे 19/11/24 से जारी दिशा-निर्देशा अनुसार पालन करते हुए समसा द्वारा जारी बजट से भुगतान संस्था प्रधान द्वारा किया जाएगा । कार्रवाई पूर्ण कर निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने अवगत करने के निर्देश दिए है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES