मुकेश पाराशर
काछोला । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से काछोला में आज सूर्य घर लाभार्थी शिविर का अयोजन हुआ । शिविर में काछोला थल राजगढ़ सरथला आदि आसपास के लोगों ने भाग लिया । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता सुरेश मीणा ने बताया की केंद्र सरकार बहुत अच्छी योजना हे इसका लाभ हर आमजन को मिलना चाहिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पावर सिस्टम लगाया जाएगा जिसमे सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी । शिविर में विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी काछोला सरपंच रामपाल बलाई काछोला ठाकुर वंश प्रदीप सिंह रमेश बसेर सत्यनारायण बलाई जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़ थल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौधरी समाजसेवी छीतर लाल गुर्जर भगवान मंत्री ऐश्वर्य पारीक दशरथ सिंह तेजू सोनी विद्युत विभाग से सहायक अभियन्ता सुरेश मीणा कनिष्ठ अभियंता अमरेंद्र त्रिपाठी व कई तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे ।