पीएनबी की ‘रक्षक प्लस’ योजना में दी राशि, सड़क हादसे में हो गया था निधन
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएनबी रक्षक प्लस योजना अन्तर्गत बीमा पॉलिसी के तहत सेवानिवृत्त सैनिक के मरणोपरांत उसके नोमिनी को तीस लाख रूपए का चैक सौंपा गया। इस मौके पर पर बैंक के अधिकारी मौजूद थे।शाखा प्रबंधक लेखराम चौधरी ने बताया कि योजनांतर्गत सशस्त्र सीमा बल के सैनिकों के वेतन खाते में एक करोड़ का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मृत्युकारित ,व आंशिक विकलांगता पचास फीसदी होने पर एक करोड़ का बीमा मिलता है। और बेटियों की शादी में दस लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। और सेवानिवृत्त होने के बाद मृत्यु होने पर सैनिक के आश्रितों को तीस लाख रूपए दिए जाते हैं।
इस पालिसी के तहत धनसिंह का नंगला निवासी जमशेद खान रिटायर्ड फौजी की सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को तीस लाख रूपए का चैक उसकी पत्नी मेमन पंवार को प्रदान किया गया।
इस मौके पर उप प्रबंधक अशोक कुमार मीणा, प्रबंधक सारांश देव, अधिकारी राजेश कुमार, कमलकांत शर्मा, मुकेश, अशोक आदि स्टाफ मौजूद था।