गंगापुर – विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा रितेश जैन ने बताया की पंचायत समिति सभागार में दिनांक 27 जनवरी को प्रधान मांगी कुमारी भील की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र संबन्धित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साधारण सभा की बैठक में पूर्व बैठक के कार्यो का अनुमोदन विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा रितेश जैन ने सदन में पढकर सुनाया गया। विद्युत समस्या, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग सम्बंधित और राजस्व विभाग सम्बंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान मांगी कुमारी भील ने बताया कि सहाड़ा क्षेत्र ने जलदाय विभाग को बताया कि जहां जिस गांव में पानी की टंकी नही बनी है वहां पाईप लाईन डालकर रोजाना हर घर-घर में पानी की सप्लाई करने एवं चम्बल के पानी के लिए सभी गांवो में पी.एच.सी. लगेगी एवं जेजेवाई के गांव में फण्ड आवंटित कराने का निर्देश दिये। साथ ही महात्मा गांधी रोजगार गांरटी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत के तहत् आगामी वर्ष 2025-26 के कार्यो के बजट का अनुमोदन सर्वसहमति से पारित किया गया।
बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर जन प्रतिनिधियों में आक्रोश का माहौल दिखाई दिया। सरकार की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
धारण सभा की बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में प्रधान मांगीकुमारी भील, उपप्रधान रतनलाल जाट़, समस्त सदस्यगण, सरपंचगण एवं ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहै।