राजेश कोठारी
करेड़ा । थाना क्षेत्र की एक महिला ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने पर पाॅक्साे एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया।
आसींद सीओ ओमप्रकाश साेलंकी ने बताया क्षेत्र की एक पीड़िता की मां ने रिपाेर्ट देकर बताया कि आराेपी नाबालिक बेटी का रिश्ते में काका है वह नाबालिग काे खेताें की तरफ ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। पिड़िता खेतों की तरफ रोती हुई मिली। पूछताछ करने पर उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन करेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













