Homeभरतपुरजन-जागृति अभियान को लेकर मारवाल परिवार ने किया कवि हरीश शर्मा का...

जन-जागृति अभियान को लेकर मारवाल परिवार ने किया कवि हरीश शर्मा का सम्मान

जन-जागृति अभियान को लेकर मारवाल परिवार ने किया कवि हरीश शर्मा का सम्मान

लक्ष्मणगढ़ – (सीकर) : स्मार्ट हलचल/कस्बे के निवासी सांवरमल मारवाल व भंवरी देवी ने अपनी शादी की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान परिवार सदस्यों ने केक काटकर वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खुशियां जाहिर की। मारवाल ने समय-समय पर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की अभिनव पहल, जन-जागृति अभियान “घायलों का वीडियो नही बनाए उन्हें समय से अस्पताल पहुँचाए को लेकर मारवाल परिवार की ओर से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक कवि हरीश शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। उन्हे श्रीफल, शॉल, माला, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेशन मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक पारीक, रामेश्वर गुरुजी, राकेश, सोमेश, अभिषेक, गौतम सहित परिवार के सदस्य व नगर के गणमान्यजन मौजूद रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES