Homeराज्यउत्तर प्रदेशकाव्य संग्रह नदी सी मैं का भव्य विमोचन समारोह सम्पन्न

काव्य संग्रह नदी सी मैं का भव्य विमोचन समारोह सम्पन्न

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 16.11.2025: प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. मानसी द्विवेदी ‘कुसुम’ के नवीन काव्य संग्रह “नदी सी मैं का आज लखनऊ में एक गरिमामयी विशिष्ट साहित्यिक समारोह में भव्य विमोचन किया गया कार्यक्रम में साहित्य, प्रशासन, शिक्षा और पत्रकारिता जगत की कई प्रमुख विभूतियाँ उपस्थित रहीं।

अध्यक्षता एवं अतिथि

अध्यक्षता: पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह जी. साहित्यकार

मुख्य अतिथि : सभापति विधान परिषद, उत्तर प्रदेश, कुंवर मानवेंद्र सिंह

विशिष्ट अतिथि : पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद

अतिथि : सुरेन्द्र तिवारी, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश

विशेष

महेंद्र भीष्म, प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं निबंधक, उच्च न्यायालय लखनऊ

नवल कान्त सिन्हा वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार

डॉ. पवन तिवारी, कुशल समीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या

आमंत्रित कवि

डॉ पंकज प्रसून, व्यंग्यकार एवं वैज्ञानिक, CDRI लखनऊ

डॉ ओम शर्मा ‘ओम’ गीतकार एवं कुशल चिकित्सक

(1) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप-प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के वंदन-गीत से हुआ मुख्य अतिथि कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने काव्य संग्रह का लोकार्पण करते हुए कहा कि ‘डॉ. मानसी द्विवेदी की रचनाएं संवेदना, स्त्री-स्वाभिमान और जीवन के विविध रंगों को अत्यंत सहज और प्रभावपूर्ण ढंग से व्यक्त करती हैं। नदी सी मैं आज की स्त्री-अभिव्यक्ति का सशक्त दस्तावेज़ है।”

पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संग्रह की भाषा-शैली, बिंब-योजना और भावभूमि पाठक को आत्मानुभूति की गठन यात्रा पर ले जाती है।

वक्ताओं ने कवयित्री की संवेदनशीलता, सामाजिक दृष्टि और गहन साहित्यिक कौशल की विशेष सराहना की। वक्ताओं ने अपने उद्घोधनों में काव्य-संग्रह की वैचारिक संरचना, संवेदनात्मक विस्तार तथा समकालीन सवभौ उसकी उपयौमिता पर भी प्रकाश डाला। अपने वक्तव्य में डॉ मानसी द्विवेती ‘कुसुम’ ने कहा की’ तरह हर स्त्री अपने भीतर धारा, ऊर्जा, संघर्ष और सौंदर्य समेटे बहती रहती है। इस संग्रह की कविताएँ उसी यात्रा का साक्ष्य हैं।”

उन्होंने पढ़ा-

मेरे मिजाज में मालिक ने चपलता दे दी.

यूँ तो सब कुछ ठिया कुछ एक विफलता दे दी।

मैंने देखा ही वहीं पाँव के छालों की तरफ,

और संघर्ष ने सौ बार सफलता दे दी।

समारोह का संचालन अत्यंत गरिमापूर्ण

समारोह का संयोजन एवं संचालन अत्यंत सौम्य और गरिमापूर्ण रहा। काव्य-संग्रह “नदी सी मैं” अपनी संवेदनशील सामग्री और प्रभावशाली प्रस्तुति के कारण साहित्य-जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव द्वारा शिष्ट एवं संयोजित रूप में किया गया तथा आभार प्रदर्शन डी एन द्विवेदी, उप निदेशक ग्राम्य विकास, आजमगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं उपस्थित जनों ने काव्य-संग्रह ‘नदी सी मै’ को साहित्य-जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में अभी लक्षित किया। विमोचन समारोह नगर आयुक्त शाहजहांपुर विपिन मिश्रा, डॉक्टर अजीत मिश्रा, पंकज अंगार, चांदनी पांडे, शिक्षा सेवी जसमीत साहनी, आशीष, राकेश सिंह (से0 नि0 आई ए एस) लोकेश कुमार (से0 नि0 आई ए एस) सहित तमाम विशिष्ट जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES