– न भूखा सो सके भारत यही सपना किसानों का : कवि सुनील
नेजपुर में खूब जमा कवि सम्मेलन, हंसी के फव्वारे तो कभी ओज में डूबा माहौल
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। गणपति महोत्सव के अंतर्गत नेजपुर में शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में ग्रामीणों द्वारा आमंत्रित कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बंसीलाल कटारा, श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के प्रदेश संयोजक महेंद्र डांगी धताणा, लालजी पटेल इंदौड़ा व लालुजी रहें। स्वागत उद्बोधन गांव के महेंद्र पाटीदार ने दिया। संयोजक कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर ने न भूखा सो सके भारत यही सपना किसानों का कविता के माध्यम से किसानों की दर्द बयानी की। जो हरदम भारत को शीर्ष पर रख पाए, विश्व चकित हुआ बाबा साहब ने ऐसा संविधान लिखा कविता सुनाई। देर रात तक गीतों, गजलों ओज की कविताओं व हास्य-व्यंग्य के ठहाकों के बीच श्रोता झूमतें रहे। कवि गोपाल सेवक ने “टीवी नो असर मारी पत्नी माते पड्यो एवो जोरदार, टीवी ना चक्कर में भूली जाए ” रचना पढ़कर सामाजिक जीवन पर टीवी के प्रभाव को रेखांकित किया। सुरेश सरगम फलोज ने आज भी भारतीय संस्कृति में करवा चौथ ही स्त्री के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है रचना पढ़कर भारतीय संस्कृति व संस्कारों का वर्णन किया। खेरवाडा के भरत मीणा ने नशा मुक्ति अभियान पर अपनी कविता सुनाई। सागवाड़ा के दिनेश पंछी ने वागड़ी गीत “कोय वेवण वताडो”, घर आवया पामणा बाउ बनावो रे सुना कर श्रोताओं का ध्यान वागड़ी कविताओं की ओर खींचा। साथ ही लेकर जाएंगे प्यार जो आप सबने दिया रचना भी सुनाई।
बंशीलाल कटारा ने कहा कि साहित्य हमारे देश का गौरव है। देश की आजादी में कवियों का योगदान भी रहा है। हर भारतीय को सनातनी होने पर गर्व है। देश का मजबूत नेतृत्व विश्व पटल पर भारत की अमिट छवि को रेखांकित करेगा। महेंद्र डांगी ने कहा की संगठन की ही विजय होती है। जीवन में समाज हित व राष्ट्रहित की भावना को लेकर हमें कार्य करना होगा। इस दौरान गांव के गिरीश पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, कपिल यादव, लोकेश, सुशील, हेमेंद्र, हार्दिक, विशाल, जयेश, अभिषेक व ग्रामीण मौजूद रहे।