poetry song competition
स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 4 नवंबर 2023
विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विघालय गुराडिया जोगा मे शनिवार के दिन शनिवारिय कार्यक्रम किया गया विघा भारती शिक्षा संस्थान झालावाड़ द्वारा शनिवारिय कार्यक्रम की जिला योजनानुसार काव्य गीत प्रतियोगिता कराई गई जिसमे कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया,बहिनो ने भाग लिया शनिवारिय कार्यक्रम के काव्य गीत प्रतियोगिता के निर्णायक विघालय के पारी प्रभारी राधेश्याम पाटीदार विघालय के वरिष्ट आचार्य श्याम लाल व्यास विघालय के परीक्षा प्रभारी राजेश सुमन रहे काव्य गीत प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कक्षा नवम द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम वाले भैया बहिनो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ सभी आचार्य दीदी जी का सहयोग रहा यह जानकारी विघालय के शनिवारिय कार्यक्रम प्रमुख सुरेश चौधरी द्वारा दी गई